बागडोगरा,12 मार्च (नि.सं.)। आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने की स्पिरिट बरामद की है। बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के बागडोगरा सर्कल के अधिकारियों ने बागडोगरा के गोंसाईपुर संलग्न कॉलेजपाड़ा में एक घर में अभियान चलाया। हालांकि, आबकारी विभाग की आने की भनक मिलते ही घर के व्यक्ति फरार हो गये। मौके से 25 लीटर मिलावटी शराब बरामद की गई है।
इस संबंध में आबकारी विभाग के बागडोगरा सर्कल के ओसी सुभाष हलदर ने बताया कि संभवत नकली शराब बनाने की स्पिरिट रखी गई थी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह का अभियान चलाया जाएगा।