खोरीबाड़ी, 8 जून (नि.सं.)। अवैध रूप से बालू की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही खोरीबाड़ी पुलिस ने बालू से लदे एक डंपर को जब्त किया है। इस घटना में डंपर के चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हरिशंकर राय (40) है। वह सिलीगुड़ी संलग्न शालूगाड़ा इलाके का निवासी है।
खोरीबाड़ी पुलिस ने खोरीबाड़ी में बंगाल-बिहार सीमा के चक्करमारी में चेकिंग के दौरान बालू लदे एक डंपर को रोका। बाद में डंपर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।