सिलीगुड़ी, 17 सितंबर (नि.सं.)।महालया की सुबह हर साल पूजा अर्चना और तपर्ण करने के लिये सिलीगुड़ी के महानंदा लालमोहन मौलिक निरंजन घाट पर लोगों की भीड़ जुटती है। इस साल भी वहां काफी लोग पहुंचे। लेकिन इस साल जहां पूरे देश कोरोना महामारी से डरा हुआ है।
वहीं, डाॅक्टरों ने कोरोना वायरस के बचने के लिये लोगों को मास्क पहनने के लिये सलाह दे रहे है। लेकिन सिलीगुड़ी के लाल मोहन मौलिक निरंजन घाट पर लोगों को बिना मास्क पहनने भीड़ करते देखा गया। हालांकि, पुलिस भी नजर रखे हुए थे। पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वालों को पकड़ कर थाने में लेकर आयी।कई लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। पूरे घाट पर पुलिस द्वारा माईकिंग और जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसके बावजूद भी कई युवक व युवतियों को बिना मास्क के घूमते देखा गया। एक व्यक्ति अपने बेटे को तपर्ण दिखाने के लिये गये थे। लेकिन उन्होंने मास्क नहीं पहना था। कई लोग तो पुलिस केा देख भाग निकले। हालांकि, जहां सभी को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए बार-बार कहा जा रहा है। वहीं, कुछ लोगों के लापरवाही यहां साफ देखी गयी।