सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विधान मार्केट और सेठ श्रीलाल मार्केट में हर दिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं। मार्केट की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रात्रिकालीन नगर सेवा शुरू की गई है।
बताया गया है कि हर सुबह नगर कर्मी अपनी ड्यूटी करने के बाद भी दो-चार घंटे में ये दोनों मार्केट कूड़े के ढेर में तब्दील हो जाते हैं। इस मार्केट में दूर-दराज से कई पर्यटक आते हैं। इसलिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने मार्केट की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए रात्रिकालीन नगर सेवा शुरू की है।नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार और माणिक दे की उपस्थिति में इस सेवा का उद्घाटन किया गया।
इस संबंध में डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि विगत समय में यह व्यवस्था लागू थी, लेकिन यह पूरी तरह सार्थक नहीं हुई थी। इसलिए व्यवसायियों के हित में यह सेवा फिर से शुरू की गई है।
