अब सिलीगुड़ी में भी नहीं जमेगी हुक्का महफिल, हुक्का बार पर लगा प्रतिबंध

सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी में भी हुका पर पाबंदी लग गई है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की पुलिस मे हुका पर पाबंदी लगाते हुए सभी बारों में नोटिश चिपका दिया है।


जिसमें साफ लिखा हुआ है कि नोटिश के अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, हुका के साथ मादक पदार्थ भी परोसा जाता था। इसे देखते हुए करीब एक महीना पहले ही कोलकाता नगर पालिका के मेयर फिरहाद हाकिम ने पब और बार में हुक्का पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद से सिलीगुड़ी में भी विभिन्न महलों की तरफ से हुका पर पाबंदी लगाने की मांग उठने लगी थी। जिस पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने भी हुक्का पर पाबंदी लगाने की बात कही थी।

जिसके बाद सिलीगुड़ी में हुक्का पर पाबंदी लगाने की निर्देशिका आ गई है। आज 31 दिसंबर है, जबकि कल एक जनवरी नया वर्ष है। दोनों दिन शहर के पब और बारों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ेगी। इसलिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की सभी थानों ने अपनेअपने थाना क्षेत्र के पब और बार में हुका पर पाबंदी वाले निर्देशिका लगा दिये है।


इसके साथ ही पब और बार के मालिक प्रबंधन को इस निर्देशिका का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया है। इस विषय पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि पब और बार में हुका बंद करने का निर्देश लागू कर दिया है। सामने नया वर्ष है। इसलिए नियम का पालन कराने के लिए समस्त पब और बार प्रबंधन को अवगत कराते हुए नोटिस लगा दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişcasino siteleriDeneme BonuslarOnwincasibom girişbahsegel girişcasino sitelericasibom giriscasibomholiganbetholiganbet girişonwinBETS 10pusulabet girişgrandpasha girişcasibombets10jojobet