सिलीगुड़ी,20 सितंबर (नि.सं.)। एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने अवैध कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि सोमवार को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एनजेपी थाने की सादे पोशाक पुलिस ने फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकाली इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ अजीजा रहमान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी का घर मालदा में है। वहां से वह अवैध कफ सिरप तस्करी करने के लिये जोटियाकाली पहुंचा था। आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।