सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। सरकारी स्कूलों में फीस बढ़ाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सिलीगुड़ी में DI ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया है।बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में एडमिशन फीस 240 रुपये तय है, लेकिन कुछ जगहों पर स्कूल गैर-कानूनी तरीके से 400 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक वसूल रहे है। ABVP ने आरोप लगाया कि सरकारी निर्देशों के मुताबिक हर सरकारी स्कूल में एडमिशन फीस एक तय रेट पर ली जानी चाहिए।
अभिभावक पर ज़्यादा दबाव डाला जा रहा है और गैर-कानूनी तरीके से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। इस वजह से गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के विद्यार्थियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ABVP सदस्यों ने मांग की कि सभी सरकारी स्कूलों में एडमिशन फीस पर तुरंत कड़ी नजर रखी जाए और ज्यादा पैसे वसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
