सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। एबीवीपी के विरोध – प्रदर्शन की वजह से एक बार फिर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में बुधवार उत्तेजना का महौल देखा गया। एसएससी घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी की पीएचडी रद्द करने की मांग को लेकर एबीवीपी सदस्यों ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के गेट नंबर- 2 के सामने धरना दिया।
हालांकि इसी मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा ने भी विश्वविद्यालय के सामने प्रदर्शन किया था। इधर, आज एबीवीपी के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने गेट के सामने बेरिकेड्स लगा दिया था। वहीं, प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के सदस्यों ने बैरिकेड्स तोड़कर विश्वविद्यालय में घुसने की कोशिश किया। जिससे विश्वविद्यालय इलाके में उत्तेजना फैल गया। इस दौरान पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई। जिसके बाद एबीवीपी के 9 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उधर, तृणमूल छात्र परिषद ने गेट के दूसरी ओर से अपना गुस्सा जाहिर किया। जिसके बाद तृणमूल छात्र परिषद और एबीवीपी के सदस्यों के बीच भी हाथापाई और नारेबाजी से विश्वविद्यालय परिसर में कुछ समय के लिया हड़कंप मच रहा।