सिलीगुड़ी,18 फ़रवरी (नि.सं.)। तमिलनाडु में जबरन धर्म परिवर्तन और छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) लगातार प्रदर्शन कर रही है। उसी क्रम में आज एबीवीपी की ओर से सिलीगुड़ी शहर में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया।
शहर के महात्मा गांधी चौक पर इस घटना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एबीवीपी समर्थकों ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का पुतला फुका।
इस संबंध पर अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य विराज विश्वास ने कहा कि तमिलनाडु में जिस तरीके से 17 वर्षीय लावण्या का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है।
जिसके कारण वह आत्महत्या कर ली है। जो शर्मनाक है। यह सिलसिला रुकने की वजह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसके बावजूद राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जिस वजह से राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए एबीवीपी लगातार आंदोलन कर रही है।