सिलीगुड़ी, 12 फरवरी (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने घर में हुए चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम नूर इस्लाम है। वह एनजेपी इलाके के निवासी है। पुलिस ने चोरी की सामान भी बरामद कर ली है।
सूत्रों के अनुसार, 25 जनवरी को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शिवमंदिर इलाके में घर में चोरी को घटना घटी थी। चोर ने घर से टीवी, पीतल की बरतन सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिया था। चोर ने खाली घर का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया था। घर में आने के बाद मालिक को चोरी की घटना का अहसास हुआ।
जिसके बाद माटीगाड़ा थाने में लिखित शकायत दर्ज कराया गया। दर्ज शिकायत के बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने जांच करते हुए मंगलवार रात आरोपित नूर इस्लाम को विश्वास कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी का सारा सामना बरामद कर लिया। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। माटीगाड़ा थाने की पुलिस आरोपी के अन्य सदस्य की तलाश में जुट गई है।