अलीपुरद्वार,26 दिसंबर (नि.सं.)। आवास योजनाओं को लेकर राज्य के विभिन्न जगहों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। अखिल भारतीय किसान सभा ने आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आज अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत भाटीबाड़ी इलाके में राजकीय सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन में किया।
अखिल भारतीय किसान सभा के एक सदस्य ने कहा कि आवास योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। जो वास्तव में गरीब हैं उनके नाम हटाकर जो आर्थिक रूप से मजबूत है उनके दिये जा रहे है। आज हम इसका विरोध कर रहे हैं।