सिलीगुड़ी, 13 मई (नि.सं.)। रेलवे की ओर से लाॅकडाउन के कारण विभिन्न जगहों पर फंसे लोगों व श्रमिकों के लिये विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसी के मद्देनजर आज सिलीगुड़ी के एनजेपी से न्यू दिल्ली-डिब्रूगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन से लोग अपने घर लौटेगे।
वहीं, लाॅकडाउन के सिलीगुड़ी में भी असम के निवासी फंसे हुए थे। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों के लिये एनजेपी स्टेशन पर कुछ दिनों से विभिन्न प्रकार की तैयारी की थी। आज सुबह से स्टेशन में यात्रियों का आना शुरू हो गया है।
स्टेशन में घुसने से पहले प्रत्येक बैगों को सैनिटाइज जा रहा है। साथ ही यात्रियों के थर्मल स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है। यात्रियों को प्लेटफाॅम में गोल घेरे में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिये कहा गया हैै।इसके अलावा पूरे स्टेशन पर आरपीएफ जवान निगरानी रखे हुए है।
Yha bangal ke bhut saare log goa me fase hue hai bangal gov ko hum logo k liye b kuch soch na chiye. Plz hum logo k liye kuch kijiye