बागडोगरा, 26 जुलाई(नि.सं.)। अदरक और लकड़ी से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। यह घटना बागडोगरा के हंसखोआ के टूनामोड़ इलाके में घटी है। बताया गया है कि एक पिकअप वैन सिलीगुड़ी से घोषपुकुर की ओर जा रही थी।
बारिश के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं, घटना की खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और पिकअप वैन से अदरक के बोरे समेत लकड़ी बरामद की। सूत्रों के मुताबिक तस्करों ने लकड़ी की तस्करी करने की योजना बनाई थी, लेकिन बारिश के कारण पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और तस्कर मौके से फरार हो गए।
बागडोगरा पुलिस ने पिकअप वैन बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है। कुल 80 सीएफटी लकड़ी बरामद की गई है। वन विभाग और पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।