सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर बांग्ला भाषा के प्रयोग की मांग में ‘एई प्रजन्म’ नामक संस्था ने आवाज उठायी है। आज संस्था की ओर से एनजेपी स्टेशन पर रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
बताया गया है कि विगत समय में एनजेपी स्टेशन सहित सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन में बांग्ला भाषी लोगों की सुविधा के लिए स्टेशल परिसर में बांग्ला भाषा में लिखा रहता था,लेकिन बाद में उन लिखावटों मिटा दिया गया।
रेलवे विभाग के इस फैसले से बांग्ला भाषी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संस्था ने 2019 से स्टेशनों में बांग्ला भाषा जोड़ने की मांग कर रहा है। रविवार को संस्था के सदस्यों ने फिर से रेलवे विभाग में एक ज्ञापन सौंपा है।
संस्था के संयोजक अनिर्वान दत्त ने कहा कि अगर अगले 30 दिनों के भीतर उनकी मांगों के लिए कोई सहानुभूति नहीं दिखाई जाती है तो वे स्टेशन परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे।