जलपाईगुड़ी, 29 जून(नि.सं.)। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश से जलपाईगुड़ी संलग्न गरालबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके के करीब 1500 घर जलमग्न हो गए हैं। परिस्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि इलाकावासी घरों में कैद हो गए है।
इलाके के चार मुर्गी फार्म पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। साथ ही करीब 10 हजार मुर्गियों की मौत हो चुकी है। इलाका वासियों ने कहा कि इस आफत की बारिस से सग्रहीत अनाज,धान, तिल, पाट समेत अन्य सामग्रियां नष्ट हो गया है। जिसके चलते करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
इधर,जलमग्न की खबर मिलते ही जलपाईगुड़ी जिला परिषद की कर्माध्यक्ष नूरजहां बेगम ने घटनास्थल का जायजा लिया और पूरे इलाके का जायजा लेकर पीड़ितों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया। वहीं, पहाड़ में हो रही भारी बारिश के चलते तीस्ता का जलस्तर भी बढ़ रहा है। इस लिये प्रशासन की ओर से बांध संलग्न इलाके के निवासियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।