राजगंज, 25 अक्टूबर (नि.सं.)। बेमौसम बारिश किसानों पर आफत बनकर आई है। बेमौसम बारिश से गन्ना किसान ओलिन चंद्र राय की चिंता और बढ़ गई है। राजगंज विधानसभा क्षेत्र के बेलाकोवा अंचल अंतर्गत डांगापाड़ा के ओलिन चंद्र राय 7 साल से गन्ने की खेती कर रहे हैं।
सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के आसपास के क्षेत्र के थोक व्यवसायी और गन्ने के रस विक्रेता आकर उनसे गन्ना लेकर जाते है। इस वर्ष उन्होंने लगभग दो बीघा जमीन में गन्ने की खेती की है। हालांकि उपज अच्छी होने के बावजूद गन्ने का पेड़ बेमौसम बारिश होेने से गिर गया है। जिसके चलते उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
गन्ना किसान ओलिन चंद्र राय ने कहा कि मैंने इस साल दो बीघा जमीन में गन्ने की खेती की है। पैदावार अच्छी हुई है। लेकिन अचानक हुई बारिश में गन्ने का पेड़ गिरने से थोक व्यापारी सही दाम नहीं दे रहे हैं। पहले गन्ने का एक पेड़ 15 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिकता था लेकिन अब गन्ने का पेड़ गिरने से उक्त कीमत मिल रहा है।