जलपाईगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं)। पिता की मौत के बाद भी वे SIR का काम कर रहे है। जलपाईगुड़ी के नंदनपुर बुवालमारी ग्राम पंचायत में बूथ नंबर 17/219 के BLO बिराज कुमार सरकार के बीच जिम्मेदारी संभाल रहे है। प्रशासन ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि काम के प्रेशर की वजह से अलग-अलग जगहों पर BLO बीमार पड़ रहे है। प्रेशर न झेल पाने की वजह से सुसाइड के मामले भी सामने आ रहे है।
जलपाईगुड़ी में बूथ नंबर 17/219 के BLO बिराज कुमार सरकार पेशे से प्राइमरी टीचर है। उनके पिता भी टीचर थे। SIR प्रोसेस शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही उनके पिता की मौत हो गई थी। ऐसी स्थिति में स्वाभाविक रूप से उनके पास अपनी ड्यूटी से मुक्त होने का मौका था। लेकिन उन्होंने वह रास्ता नहीं अपनाया। उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार पूरा करने के बाद SIR का काम शुरू कर दिया है। प्रशासन के अधिकारियों ने इस काम के लिए बिराज की तारीफ की है
