सिलीगुड़ी, 30 जूलाई (नि.सं.)। एसएफआई कई कार्यक्रमों को लेकर 4 अगस्त से 12 अगस्त तक राज्य भर में सड़कों पर उतरने जा रहा है। एसएफआई के राज्य नेतृत्व ने आज अनिल विश्वास भवन में एक पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही।
एसएफआई के राज्य सचिव सृजन भट्टाचार्य ने कहा कि 4 अगस्त को कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट पर नागरिक कंवेनशन का आयोजन किया गया है। 5 अगस्त को पूरे राज्य में पथसभा और रैली निकाली जाएंगी। सभी छात्रों का कोरोना टीकाकरण, उच्च माध्यमिक के बाद कॉलेज की सीटों की संख्या में वृद्धि और स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर 6 से 10 अगस्त तक पूरे राज्य में गणहस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
11 अगस्त को ज्ञापन कार्यक्रम और 12 अगस्त को राज्य भर में कम से कम 1 हजार स्थानों पर चॉक डस्टर बुक लेकर सड़क पर सांकेतिक प्रदर्शन किया जायेगा।