कालचीनी, 4 फरवरी नि.सं.) आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पहाड़ एवं तराई-डुआर्स में गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएमएम) और तृणमूल कांग्रेस संयुक्त रूप से विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं।
दलसिंगपाड़ा में गोर्खा भवन के उद्घाटना कार्यक्रम में शिरकत करने आये बिमल गुरुंग ने ऐसे जानकारी दी। बिमल गुरुंग ने कहा कि भाजपा को सबक देना होगा। इस लिये मोर्चा कार्यकर्ता और तृणमूल एक साथ मैदान में उतरेंगे और मोर्चा और तृणमूल संयुक्त रूप से विभिन्न कार्यक्रम करेंगे।