कर्सियांग,23 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना वायरस को देखते हुए जीटीए क्षेत्र के सभी नगरपालिका इलाकों और प्रभावित इलाकों को आगामी रविवार से सात दिनों के लिये लॉकडाउन करने की घोषणा की गयी है। यह घोषणा जीटीए चेयरमैन अनित थापा ने वीडियो संदेश के जरिये दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पहाड़ के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिये दार्जिलिंग जिला शासक एवं जीटीए के मुख्य सचिव के साथ बैठक की गयी है। साथ ही कलिम्पोंग जिला शासक के साथ फोन कॉल के माध्यम से बात की गयी।
जहां यह फैसला लिया गया है कि जीटीए क्षेत्रों में लॉकडाउन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग नगरपालिका, कलिम्पोंग नगरपालिका,कर्सियांग नगरपालिका सहित सुकना,तिनधारियां, सुके पोखरी, पोख्रेबुंग और बिजनबारी बाजरों को भी बंद कर दिया गया है।