सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर(नि.सं.)।एनजेपी थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है है। आरोपियों के नाम मोहम्मद फाइजर अली और अल्ताव अली है। मोहम्मद फाइजर अली राजगंज का और अल्ताव अली ठाकुरगंज का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर दो युवक 7.65 एमएम ऑटोमेटिक पिस्टल लेकर स्कूटी से फूलबाड़ी के लिए निकले थे। गुप्त सूत्रों से इसकी सूचना मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस ने कंठालबस्ती श्मशान घाट के सामने तैनात हो गयी। इसके बाद दो युवकों वहां पहुंचे तो उन्हें हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल, तीन राउंड कारतूस, एक रेम्बो चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ये दोनों आपराधिक गतिविधियों के लिए जा रहे थे। गिरफ्तार लोगों द्वारा इस्तेमाल किया गया स्कूटी भी जब्त कर लिया गया है। ठाकुरगंज के अल्ताव अली कुछ समय से फूलबाड़ी के जोरपाखरी में एक मकान किराए पर लेकर रह रहा था।उनकी फूलबाड़ी में कोई आपराधिक योजना थी। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।