अलीपुरद्वार,14 दिसंबर (नि.सं.)। फालाकाटा टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा की तैयारी शुरू कर दी है। आज सुबह फालाकाटा नगर पालिका के 1 नंबर वार्ड में आशुतोषपल्ली के मातृ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ जनसंपर्क यात्रा शुरू हुई है। मंदिर में पूजा-अर्चना कर तृणमूल नेताओं ने इलाके के घर-घर जाकर लोगों को राज्य सरकार की विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी दी। इसके अलावा एक रैली भी निकाली गयी।
इस संबंध में फालाकाटा टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शुभब्रत दे ने कहा कि फालाकाटा विधानसभा क्षेत्र में जो भी तृणमूल का उम्मीदवार हो न क्यो, हम ममता बनर्जी को सामने रखकर प्रचार कर रहे हैं। मैं आम लोगों से भारी संख्या में तृणमूल को जिताने का आह्वान कर रहा हूं।
हम उन्हें बता रहे हैं कि राज्य सरकार की सभी विकासात्मक परियोजनाओं से लोगों को कितना लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई कठिनाई हो रही है तो वे सीधे वार्ड पार्षदों से संपर्क कर समस्या का समाधान किया जायेगा।