सिलीगुड़ी,22नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत खुदीरामपल्ली में आज फिर से मेयर गौतम देव ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के दिन मेयर शहर से बाहर थे। वह सोमवार को शहर लौटे और शाम को घटनास्थल का जायजा लिया।
पीड़ितों से मिलने के अलावा उन्होंने आवश्यक सामग्री भी सौंपी। मेयर ने कहा कि वह मेयर राहत कोष से 5 हजार रुपये का मुआवजा देंगे। उन्होंने आज फिर से प्रभावित इलाके का जायजा लिया और निवासियों से बातचीत की। मेयर गौतम देव ने यह भी कहा कि जल्द ही निवासियों के दस्तावेज उन्हें सौंपे जाएंगे।