इस्लामपुर, 28जून (नि.सं.)। दालखोला पुलिस ने आग्नेयास्त्रों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों मेें से एक दालखोला के विधानपल्ली का रहने वाला है और दूसरा बिहार के बसंत इलाके का रहने वाला है।
आरोपियों के पास से एक राउंड कारतूस,एक आग्नेयास्त्र समेत 82 हजार रूपये बरामद किया गया है। बताया गया है कि गुप्त सूत्रोे के आधार पर पुलिस ने रविवार को निचितपुर इलाके में अभियान चलाकर दोनों लोगों को गिरफ्तार किया। आज आरोपियों को इस्लामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया है।