सिलीगुड़ी,5 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में रवींद्रनगर की हत्या के मामले में अगले सप्ताह एक फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का दौरा कर सकती है।फिलहाल, सिलीगुड़ी पुलिस की ओर से कोलकाता के फॉरेंसिक टीम से बात हो गयी है।
फॉरेंसिक टीम के सदस्य घटनास्थल का निरीक्षण करने के अलावा रवींद्रनगर में जिस घर के सामने सुशील दास का शव बरामद किया गया था उस घर का भी जायजा लेेंगे। सिलीगुड़ी पुलिस ने कबाड़ी व्यवसायी सुशील दास की हत्या के मामले में गौतम देव और गौरव देव को गिरफ्तार कर उन्हें सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में लिया है। इस दौरान जांचकर्ता हत्या के कारणों और किस वस्तु से सुशील दास की हत्या की गयी थी इसका पता लगायेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत 30 नवंबर को सिलीगुड़ी के रवींद्रनगर में आरोपियों के घर के सामने से निरंजननगर के निवासी सुशील दास का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान थे।हालांकि, दोनों भाइयों ने अभी तक हत्या के कारणों और किस वस्तु से हत्या किया था उसकेे बारे में कुछ नहीं कहा है।हालांकि, उनके घर से कई लाल धब्बे पाए गए है।लेकिन,पुलिस अधिकारी जांच के लिए कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं।