सिलीगुड़ी, 5 अगस्त (नि.सं.) । सिक्किम मौसम विभाग के अधिकारी गोपीनाथ राहा ने कहा कि अगले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी में काफ़ी गर्मी होगी।पिछले दो दिनों से जानलेवा धूप, उमस भरी गर्मी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बताया गया है अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही भीषण गर्मी रहेगा।
कल सिलीगुड़ी में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री रहा जो सामान्य से करीब चार डिग्री अधिक है। जो की इस साल का ही रिकॉर्ड तापमान है। आज भी सिलीगुड़ी में तापमान 38 डिग्री के आसपास है। हालांकि, 8 और 9 अगस्त को पहाड़, सिलीगुड़ी संलग्न अचंलों में बारिश की संभावना है। लेकिन, भारी बारिश की संभावना नहीं है।
सिक्किम मौसम विभाग के अधिकारी गोपीनाथ राहा ने कहा कि मॉनसून ट्रफ उत्तर बंगाल के ऊपर से गुजरने के कारण आसमान में बादल छाए हुए थे और बारिश भी अच्छी हुई थी। लेकिन पिछले 3.4 दिनों में मॉनसून ट्रफ सामान्य हो गया है, इस लिये आसमान साफ हो गया है और बारिश की मात्रा कम हो गई है।