राजगंज, 16 जुलाई (नि.सं.)। आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन मेनू में अंडा, सब्जियां नहीं हैं। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कर्मी को घर में बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना मंगलवार को राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के मालीभिटा गांव के एक आंगनबाड़ी केंद्र से सामने आई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर लंबे समय से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उचित भोजन नहीं दिया जा रहा है। जब खिचड़ी परोसी जाती है तो सब्जियां नहीं होती है। वहीं, जब सब्जियां होती हैं तो अंडे नहीं होते है। यहां तक की कई बार एक अंडा को दो लोगों के बीच बांट कर दिया जाता है।
मंगलवार को भी गर्भवती महिलाएं और बच्चों को मेनू में केवल खिचड़ी परोसा गया। कोई सब्जियां और अंडा नहीं था। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कर्मी को घर में बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर राजगंज थाना और बेलाकोबा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों व आंगनबाड़ी कर्मी से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया।
एक आंगनबाड़ी कर्मी ने कहा कि सरकार ने कुछ महीनों से अंडे और सब्जियों के बिल रोक दिए हैं। बकाया बिल भी नहीं मिल रहा है। इस मामले में ज्ञापन भी सौंपा गया है।उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकार बकाया बिल देगी, उस दिन से सभी खाद्य पदार्थ फिर से उपलब्ध हो जाएगी।