राजगंज, 27 दिसंबर (नि.सं.)। आंगनबाड़ी केंद्र में दीदी मुनि नियमित रूप से नहीं आती है। बुधवार को साढ़े 12 बजने के बावजूद केंद्र में ताला लगा हुआ था। नतीजतन, बच्चे शिक्षा और पौष्टिक आहार से वंचित है। यह मामला राजगंज ब्लॉक के मझियाली ग्राम पंचायत के धारागाछ- 2 नंबर प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से सामने आई है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में एक दीदी मुनि और एक सहायिका है। कई महीनों से दीदी मुनि इस आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं आ रही है। सहायिका भी अनियमित रूप से आती है। प्रत्येक शनिवार को केंद्र बंद रहता है। बुधवार को भी दीदी मुनि व सहायिका नहीं आई। परिणामस्वरूप बच्चे शिक्षा, मध्याह्न भोजन से वंचित है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के बगल से स्टेट हाइवे भी है। किसी भी समय दुर्घटनाएं घटित होने की संभावना बना रहता है। जिस वजह से ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है। इस संबंध में आंगनबाड़ी केंद्र की दीदी मुनि से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
उधर, ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित दत्ता ने फोन पर बताया कि आईसीडीएस केंद्र के बारे में मुझे किसी ने कुछ नहीं बताया है। फिर भी वे इस मामले को देखने का आश्वासन दिया।