राजगंज, 24 मार्च (नि.सं.)। राजगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुपेन राय ने अग्निकांड में क्षतिग्रस्त दो परिवारों से मुलाकात की।बताया गया है कि मंगलवार दोपहर को जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के बारोपोटिया ग्राम पंचायत के नाथुयाचर में आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये थे।
इलाके के निवासी सुजन दास के घर पर पहले आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास से चिरूरंजन दास के घर को भी अपने चपेट में लिया। घटना में दो घर पूरी तरह से जलकर राख हो गयी।इस घटना मेें लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।
खबर मिलने के बाद आज राजगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुपेन राय ने घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। सुपेन राय ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। मैं सरकार से दोनों परिवारों की मदद करने की अपील करूंगा।