सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर-18 की खुदीराम कॉलोनी में भीषण आग से प्रभावित 48 परिवारों को मेयर गौतम देव ने 5 हजार रुपये का चेक सौंपा। यह आर्थिक मदद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर राहत कोष से किया गया है। इसके अलावा, एक स्वयंसेवी संस्था ने पीड़ितों के लिए तीन समय का भोजन की व्यवस्था, ट्रंक और खाद्य सामग्री सौंपा।
दूसरी ओर, सिलीगुड़ी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्रों ने जमा किये गए अपने रुपये से पीड़ितों को गर्म सर्दियों के कंबल और खाने की थाली सौंपा। इस मौके पर गौतम देव ने कहा कि यहां घर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन आग पीड़ितों के साथ खड़े हुए है। हम इसके लिए आभारी है। कार्यक्रम में सिलीगुड़ी नगर के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, स्थानीय वार्ड पार्षद संजय शर्मा, मिली सिन्हा सहित मेयर परिषद के सदस्य उपस्थित थे।