अलीपुरद्वार, 27 मई (नि.सं.)। एगरा कांड के बाद से राज्य में पुलिस प्रशासन प्रतिबंधित पटाखों और अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। उधर, दूसरी तरफ शनिवार को अदालत के आदेश पर अलीपुरद्वार के फालाकाटा थाने के गोदाम में जब्त कर रखे भारी मात्रा में पटाखों को निष्क्रिय कर दिया गया। आज फालाकाटा थाने के तोर्षा नदी के सुनसान इलाके में भारी मात्रा में जब्त पटाखों को एहतियात के साथ निष्क्रिय कर दिया गया। बम स्क्वॉड के मौजूदगी में जब्त पटाखों को निष्क्रिय किया गया। जिला पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के विभिन्न गोदामों में रखी पटाखों को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।