सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)। उत्तरबंग उत्सव के मद्देनजर अग्रणी संघ की तरफ से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 26 जनवरी को सिलीगुड़ी के विनस मोड़ से यह प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसमें हाफ मैराथन, मिनी मैराथन, ड्रिम रन शामिल है।
अग्रणी संघ की मैराथन कमिटी के अध्यक्ष प्रसेनजीत राय ने कहा कि पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता में लगभग 400 धावकों ने हिस्सा लिया था और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी बड़ी संख्या में धावक प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचेंगे। उन्होंने आगे बताया कि हाफ मैराथन में सिर्फ पुरूष ही भाग लेंगे, जबकि बाकी विभागों में महिलाएं भी हिस्सा लेंगी।
हाफ मैराथन के विजयी प्रतियोगी को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं, प्रथम दस प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही पर्यावरण पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जो प्रतियोगी सबसे अच्छा स्लोगन देना उसे नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा।