सिलीगुड़ी, 27 जून (नि.सं.)। कोरोना की स्थिति के कारण कई लोगों के समक्ष खाद्य संकट देखा जा है। इन असहाय लोगों के मदद हेतु दक्षिण देशबंधुपाड़ा पाइपलाइन संलग्न अग्रणी संघ आगे आई हैं।
आज करीब 200 लोगों को चावल, दाल, आलू,सोयाबीन और सरसों का तेल सौंपा गया। क्लब के अध्यक्ष गौतम चाकी ने कहा कि वे लोग पहले से ही विभिन्न सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में भी ऐसे काम करते रहेंगे।