सिलीगुड़ी, 14 अगस्त (नि.सं.)। पुलिस ने फूलबाड़ी 1 नंबर अचंल अंतर्गत पोराझार रेलवे ब्रिज के पास महानंदा नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने आज सुबह महानंदा नदी में उक्त का शव देखा देखा।
इसकेे बाद इसकी सूचना एनजेपी थाने को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की उम्र करीब 32 साल है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।