सिलीगुड़ी, 13 दिसंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना अंतर्गत दक्षिण पलाश इलाके से गत 5 दिसंबर को अपहरण हुई कक्षा 6वीं की छात्रा की आज सुकना चाय बागान इलाके से शव बरामद किया गया है। इधर, शव बरामद होने से इलाके में मातम पसर गया है।
उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को कक्षा 6वीं की छात्रा परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी। जिसके बाद घर नहीं लौटने पर घर वालों ने तलाश शुरू किया। तलाशी के दौरान परिवार को सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि पड़ोस में रहने वाले प्रदीप कुमार राय के दामाद मनोज राय उसकी बेटी को अपनी बाइक पर बैठा कर ले गए है।
इसके बाद लापता छात्रा के परिवार ने प्रधान नगर थाने में पड़ोसी के दामाद पर अपहरण का शिकायत दर्ज कराया था। इधर, घटना के आठ दिन बाद आज छात्रा का शव आज सुकना चाय बागान इलाके से शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने शव को पड़ा देख इसकी जानकारी सुकन आउट पोस्ट पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर इसकी खबर मृतक के परिवार को दी। खबर मिलने पर मृतक छात्रा की मां मौके पर पहुंची और शव का शिनाख्त किया।
फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरी तरफ आरोपी मनोज राय पुलिस की पकड़ से अब भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।