सिलीगुड़ी,1 दिसंबर (नि.सं.)। आज विश्व एड्स दिवस है। जागरूकता ही एड्स की एकमात्र दवा है। इसके लिए वेस्ट बंगाल वालंटरी हेल्थ एसोसिएशनने विभिन्न जगहों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया है।
आज सिलीगुड़ी के आशीघर मोड़ पर डाबग्राम फूलबाड़ी की प्रधान सुधा सिंह चटर्जी ने इस जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया।संगठन के सचिव तरुण माइती ने कहा कि पूरे विश्व में एड्स संक्रमण की संख्या कम हो गयी है और वह केवल जागरूकता के लिए हुआ है।इस साल कोरोना के बीच भी हम सड़कों पर उतरे है क्योंकि एड्स के लिए एकमात्र टीका जागरूकता है।