सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर(नि.सं.)। एआईडीएसओ के 71वें स्थापना दिवस के अवसर पर रैली और छात्र समावेश का आयोजन किया गया।आज दोपहर सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में छात्र समावेश किया गया।
इसके बाद एआईडीएसओ दार्जिलिंग जिला कमिटी की ओर से बाघाजतिन पार्क से एक रैली निकाली गई। यज रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सेवक मोड़ पर आकर संपन्न हुई। इस रैली के माध्यम से अभया के लिए निष्पक्ष न्याय, शिक्षा व्यवसाय में सरकारी प्रोत्साहन बंद करने, चार वर्षीय डिग्री कोर्स और छात्र संसद चुनाव रद्द करने और सरकारी शिक्षा प्रणाली की सुरक्षा की मांग की गई।
