सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ(एआईडीडब्ल्यूए)की दार्जिलिंग जिला कमिटी ने महान स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता कामरेड लक्ष्मी सहगल को श्रद्धांजलि देकर सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन किया।
बताया गया है कि संगठन के कार्यकर्ता ने सभी को निःशुल्क वैक्सीन देने की मांग में आज अनिल विश्वास भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में संस्था के जिला सचिव स्निग्धा हाजरा ने कहा कि आज से 15 अगस्त तक उनका संगठन निःशुल्क टीके उपलब्ध करवाने और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में वृद्धि के खिलाफ में लगातार आंदोलन करेंगे।