इस्लामपुर 15 दिसंबर (नि.सं.)। AIKKMS ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ इस्लामपुर बस टर्मिनल के सामने धरना प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर सुजन कृष्ण पाल, निर्मल सरकार, भद्र राम सिन्हा, इमरूल कायेस समेत अन्य नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
सुजन कृष्ण पाल ने कहा कि देश भर के किसान इस कानून का विरोध कर रहे हैं और लाखों किसान दिल्ली में बैठकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसलिए वे लोग इस आंदोलन के समर्थन में इस्लामपुर बस टर्मिनल के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।