सिलीगुड़ी, 6 जून (नि.सं)।सिलीगुड़ी में एक एयर होस्टेस का बैग छीनतई मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम रत्नदीप सेन राय और सुबोध तामंग है। मिली जानकारी के अनुसार एयर होस्टेस कलिम्पोंग की रहने वाली है। वह बुधवार को बेंगलोर से बागडोगरा पहुंची थी। इसके बाद सिलीगुड़ी में प्रधाननगर स्थित अपने दोस्त के घर जाने के बाद वो जंक्शन स्थित होटल जाने के लिए निकली। लेकिन तभी जंक्शन के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने पीछे से आकर एयर होस्टेस का बैग छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद बीते कल प्रधान नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई।
शिकायत के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से छीनतई में इस्तेमाल किया गया स्कूटी का पता लगाया। इसके बाद कल देर रात को 47 नंबर वार्ड अंतर्गत रामकृष्ण कॉलोनी से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही स्कूटी को भी जब्त कर लिया। तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की से एयर होस्टेस का पासपोर्ट, आईडी कार्ड सहित कई अहम दस्तावेज बरामद हुआ। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
