सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया गया। बजट के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन एंड फेडरेशन (एआईयूटीयूसी) ने हासमी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने बजट का कड़ा विरोध किया।
इस दिन संगठन के दार्जिलिंग जिला सचिव पार्थ मैत्र ने कहा कि यह बजट गरीब जनता को बेवकूफ बनाने की चाल है। जिनकी वार्षिक आय 12 लाख रुपये हो सकती है वे आसानी से राजस्व का भुगतान कर सकते हैं।
जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है। वहां की जमीन को मजबूत करने के लिए बजट लाया गया है। यह बजट किसानों से लेकर आम लोगों के लिए नहीं है। उन्होंने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।