आजादी के 75 साल बाद भी गांव में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने दुआरे सरकार कैंप पर पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन

बागडोगरा, 22 नवंबर (नि.सं.)। आजादी के 75 साल बाद भी बागडोगरा के बेंगडूबी संलग्न कई गांवों में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। बिजली नहीं होने पर जंगली जानवरों के हमले का शिकार होना पर रहा है।


वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों को आजीविका में भी परेशानी हो रही है। समाधान के लिए ग्रामीणों ने दुआरे सरकार कैंप में आवाज उठाया था, फिर भी इसका समाधन नहीं हुआ। इसके अलावे और भी कई दफ्तरों के चक्कर लगाया फिर भी कोई समाधन नहीं हुआ।

अंत में ग्रामीणों ने बागडोगरा के सुभामाया सूर्य नारायण हिंदी उच्च विद्यालय में लगे द्वारे सरकार में आज पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।


इस दिन आक्रोशित ग्रामीणों ने दुआरे सरकर स्थित बिजली विभाग के कैंप में पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारीयों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द उनके गांव में बिजली का कनेक्शन दिया जाए। ऐसा नहीं होने पर वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

इस संबंध में नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमिताभ सरकार ने कहा कि ग्रामीणों को फुटबॉल की तरह एक जगह से दूसरी जगह भेजकर परेशान किया जा रहा है।

वहीं, बागडोगरा बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि सभी मामलों को देखा जा रहा है जल्द ही उनके गांवों में बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

दूसरी तरफ, ऊपर बागडोगरा ग्राम पंचायत के प्रधान संजीव सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणों का विरोध करना सामान्य बात है। उनके पास पंजीकरण नहीं है। जिसे हाल कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *