सिलीगुड़ी, 1 जून (नि.सं.)। आज से पूरे देश में 200 ट्रेनें चालू हुई है। इनमें से 6 ट्रेनें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में चलेंगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में सियालदह अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस, दिल्ली अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी एलटीटी एक्सप्रेस और गुवाहाटी जोरहाट जन शताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं।
वहीं, रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ निर्देश दिये हैं। स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। साथ ही यात्रियों को भोजन और पानी साथ में लेकर ट्रेन में चढ़ना होगा। फिलहाल,केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में अंदर जाने और यात्रा करने की अनुमति दी गयी है। सोमवार सुबह से सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। सामाजिक दूरी बनाकर यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन लोगों को ट्रेन में चढ़े की अनुमति दी गयी।
दूसरी ओर, उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के श्रमिक आज सुबह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से एनजेपी पर उतरे। इसके बाद वहां से एनबीएसटीसी की बसों से श्रमिकों को अपने-अपने जिलों में भेजा गया। आज जलपाईगुड़ी के कई श्रमिक दूसरे राज्य से लौटे है।