नक्सलबाड़ी,5 मई (नि.सं.)।अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला समिति की दार्जिलिंग शाखा के सदस्यों ने नक्सलबाड़ी की नाबालिगा पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। आज समिति के सदस्यों ने पीड़िता परिवार से मुलाकात के अलावा ग्रामीणों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। लोकतांत्रिक महिला समिति की जिला कमिटी की सचिव मणि थापा और अन्य लोग उपस्थित थे।
मणि थापा ने कहा कि पूरे राज्य में दुष्कर्म जैसी घटनाएं घट रही हैं। इस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग में थाने का घेराव किया गया है। हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। आरोपियों को आठ मई को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उस दिन प्लैकांर्ड लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञात हो कि 20 अप्रैल की रात को नक्सलबाड़ी के किरण चंद्र चाय बागान में एक नाबालिगा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। नक्सलबाड़ी पुलिस ने घटना की जांच के बाद उसी रात तीन युवकों को गिरफ्तार किया था।