सिलीगुड़ी, 27मई (नि.सं.)। एनजेपी संलग्न भोलामोड़ स्थित ड्राई पोर्ट पर आज से आधिकारिक तौर पर आयात-निर्यात का काम शुरू हो गया है। आज12 डिब्बों वाला एक ट्रेन रैक कोलकाता के लिए रवाना हुआ।
उल्लेखनीय है कि यह पूर्वाेत्तर भारत में पहला ड्राई पोर्ट है। मूल रूप से इस ड्राई पोर्ट के माध्यम से विभिन्न वस्तुओं को कम लागत पर और कम समय में सीधे दूसरे राज्यों व आस-पास के देशों में भेजा जा सकता है। हालांकि, यह ड्राई पोर्ट 2020 में बनने के बावजूद विभिन्न सरकारी नियमों की जटिलता के कारण आयात-निर्यात का काम रूका हुआ था।
आखिरकार आज आधिकारिक तौर पर आयात-निर्यात कार्य शुरू किया गया है। संस्था के मैनेजर मोहम्मद आलम खान ने कहा कि अब से सप्ताह में दो ट्रेनें सीधे माल का आयात और निर्यात करेंगी। आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।