अलीपुरद्वार, 18 दिसंबर (नि.सं.)। तीन साल बाद आखिरकार अलीपुरद्वार जिले के जयगांव चाइनीस लाइन इलाके का भूटान गेट खोल दिया गया। भूटानी प्रशासन की ओर से आज सुबह 11 बजे चाइनीस भूटान गेट खोला गया। इस दौरान भूटान के फुंटशोलिंग के एसडीओ कर्मा जुगमी, जयगांव एसएसबी की 53वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट और एसएसबी जवान उपस्थित थे।
इसके अलावा जयगांव इलाके के प्रधान, जिला परिषद के सदस्य सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।बताया गया है कि भूटान में काम करने जाने वाले श्रमिक ही चाइनीज लाइन भूटान गेट से पैदल यात्रा कर सकेंगे। जिनके पास भूटान का वर्क परमिट होगा, उन्हें यहां प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इस भूटान गेट के सामने एसएसबी का चेक पोस्ट बनाया गया है। इस गेट पर एसएसबी के जवान निगरानी रखेंगे।
ज्ञात हो कि कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के बाद चाइनीज लाइन भूटान गेट को बंद कर दिया गया था। तब से जयगांव की सभी दुकानें बंद थीं। हालांकि, पिछले साल सितंबर में मुख्य भूटान गेट को खोल दिया गया था, लेकिन चाइनीस गेट नहीं खोला गया था। इसलिए इलाके में एक तरह से लॉकडाउन था।आज गेट खुलने से इलाकावासी खुश हैं। इलाकावासियों को उम्मीद है कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो जायेगी।