आखिर क्यू सिलीगुड़ी का बर्दवान रोड लोगों के लिये बनता जा रहा है मौत का कारण? एक बार फिर सड़क हादसे में दो भाइयों की गई जान

सिलीगुड़ी, 28 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी का बर्दवान रोड लोगों के लिये मौत का कारण बनता जा रहा है। इस सड़क पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। सोमवार को इस सड़क न दो भाइयों की जान ले ली।


बताया गया है कि दोनों भाई रात में दोस्त की जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। तभी वे दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये। मृतकों के नाम राहुल बर्मन और जयंत बर्मन है। ये दोनों सिलीगुड़ी के 42 नंबर वार्ड अंतर्गत विवेकानंद नगर के निवासी थे।

बताया गया है कि सोमवार शाम को राहुल व जयंत घर से अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने सालुगाड़ा जाने के लिए निकले थे। जन्मदिन के बाद करीब साढ़े 10 बजे बाइक से वह घर लौट रहे थे। तभी बर्दवान रोड के झंकार मोड़ पर बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बाइक अनियंत्रित होकर पिलर से जा टकराई। जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी खालपाड़ा चौकी की पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, दूसरे युवक को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


इस बीच आज शवों को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। परिवार वालों ने बताया कि वे अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने सालुगाड़ा गए थे। लेकिन यह सवाल उठ रहा है कि दोनों झंकार मोड़ पर कैसे पहुंचे। हालांकि खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब है कि झंकार मोड़ पर फ्लाईओवर का काम 2018 में शुरू हुआ था। हालांकि अभी तक फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं हो पाया है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *