सिक्किम, 9 अक्टूबर (नि.सं.)। सिक्किम आपदा के 5 दिन बाद आखिरकार पर्यटकों को एयर लिफ्ट के जरिए रेस्क्यू करने का कार्य शुरू हो गया है। लाचेन समेत कई जगहों पर पर्यटक फंसे हुए हैं। तीस्ता में आई बाढ़ के कारण लाचेन और चुंगथम से संपर्क टूट चुका है। जिससे कई पर्यटक लाचेन में फंस गए। उन पर्यटकों को बरामद करने के लिए हेलीकॉप्टर तैयार रखे गए थे। लेकिन इन कुछ दिनों में मौसम बाधा बना रहा। आखिरकार सोमवार को उत्तरी सिक्किम में मौसम साफ होते ही पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से बरामद किया जा रहा है। आज सुबह सिक्किम के पाक्योंग से उड़ान भरी थी।
इसके अलावा लाचुंग और चुंगथम में हेलीकॉप्टरों से स्थिति पर नजर रखने के साथ-साथ राहत सामग्री पहुंचाने का काम भी शुरू हो गया है। कई पर्यटकों को लाचेन से बरामद किया गया है। लाचेन से सेना के हेलीकॉप्टर पर्यटकों को लेकर रिंगघिम हेलीपैड पर उतरा। पाक्योंग एयरपोर्ट पर भी पर्यटकों को बरामद करने का काम भी शुरू हो गया है।
पर्यटकों को छोड़ने के बाद हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर विभिन्न इलाकों में पहुंच भी रहा हैं। इस बीच लाचेन में फंसे पर्यटकों के लिए सेना द्वारा रहने की व्यवस्था की गई। चिकित्सा उपचार के अलावा सेना पर्यटकों को उनके परिवारों से फोन पर बात करवाने की भी व्यवस्था की है।