अलग-अलग स्थानों से अवैध मवेशी व सुपारी जब्त

खोरीबाड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की 19वीं बटालियन के जवानों ने अलग-अलग स्थानों से लाखों के मवेशी जब्त किये हैं।


मिली जानकारी के अनुसार ई कम्पनी कुर्लीकोट एसएसबी केम्प के जवानों ने पिलर संख्या 106 /05 के समीप से नेपाल से अवैध रूप से लाये जा रहे 39 मवेशियों को पकड़ा। इसके साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

दूसरी ओर ई कंपनी के जवानों ने पिलर संख्या 106 के समीप 250 किलो कच्ची सुपारी के साथ तीन साइकिलों को भी जब्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom