सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (नि.सं.)। फुटबॉल के मैदान में गोल रक्षक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अल्बर्ट तिर्की की कुछ दिनों पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। आज उसी अल्बर्ट तिर्की की याद में यूनाइटेड नार्थ बंगाल प्लेयर एकेडमी एंड क्लब की पहल पर पूरे नार्थ बंगाल के विभिन्न क्लब को लेकर एक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉक्टर सप्तर्षि घोष ने किया।
इस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी,कालिम्पोंग,कर्सियांग,दार्जिलिंग ,सिक्किम सहित विभिन्न जगहों से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मृतक अल्बर्ट तिर्की को याद करना है और इस प्रतियोगिता के तहत जो भी धन एकत्र किया जाएगा वह अल्बर्ट तिर्की के परिवार को दिया जाएगा।
डॉक्टर सप्तर्षि घोष ने कहा कि आज यूनाइटेड नार्थ बंगाल प्लेयर एकेडमी एंड क्लब की पहल पर (United Futsal Cup) मृतक अलबर्ट तिर्की की याद में आयोजित किया गया है। यह बहुत अच्छी पहल है। वहीं, इस संबंध में प्रतियोगिता का आयोजन ने बताया कि कुछ दिनो पहले अल्बर्ट तिर्की की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसकी याद में यह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।